नई दिल्ली । स्टर्लिंग एंड विलसन सोलर का शेयर की शुरूआत मंगलवार को अच्छी नहीं रही। कारोबार के पहले दिन यह निर्गम मूल्य 780 रुपये से 8 प्रतिशत अधिक नीचे आ गया। शेयर बंबई शेयर बाजार में निर्गम मूल्य से 10.25 प्रतिशत की छूट के साथ 700 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 755.50 और नीचे में 691 रुपये तक चला गया। अंत में यह 7 प्रतिशत टूटकर 725.35 रुपये पर बंद हुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज में शेयर 8.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 715 रुपये पर बंद हुआ। इससे पहले, यह निर्गम मूल्य के मुकाबले 9.48 प्रतिशत गिरकर 706 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ था। शपूरजी पलोनजी समूह की कंपनी स्टर्लिंग एंड विलसन पावर के 3,125 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 92 प्रतिशत अभिदान मिला था। निर्गम के लिये कीमत दायरा 775-780 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।