संवाददाता, स्पेस प्रहरी

बुलंदशहर : शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव अजनारा नगलिया के किसान मजदूर जूनियर हाई स्कूल में  अज्ञात बदमाशों द्वारा  मेन गेट का ताला तोड़कर   एक कंप्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर, बैटरा, 10 पंखे ले गए  इसके साथ ही दूसरे  प्राथमिक विद्यालय अजनारा से कुछ पंखे व किमती सामान निकाल कर ले गए।

 बताते चलें कि स्कूलों में चोरी का यह पहला मामला नहीं है कुछ ही दिन पहले यश पब्लिक स्कूल रमपुरा, सरावा से एक जनरेटर का अल्टरनेटर, 11 पंखे, चार कंप्यूटर व प्राथमिक विद्यालय बल्देवगढ़ सरावा से विद्यालय के कीमती सामान चोरी हो गया था जिसका अभीतक कोई खुलासा नहीं हो पाया है

 किसान मजदूर जूनियर हाई स्कूल अजनारा नगरिया में हुई चोरी की वारदात का खुलासा कितने समय में करेगी यह तो विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेश कुमार शर्मा ने राम भरोसे होकर चोरी की रिपोर्ट कोतवाली शिकारपुर में दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *