बैंकाक, 30 जुलाई । भारत के सौरभ वर्मा ने सीधे गेम में जीत के साथ थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वालीफिकेशन के दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन अजय जयराम को हार का सामना करना पड़ा। सौरभ ने थाईलैंड के कंतावत लीलावेचाबुतर को 21-18 21-19 से हराया लेकिन जयराम को क्वालीफायर के पहले दौर में चीन के झाउ झी की के खिलाफ 16-21 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सौरभ अब मुख्य ड्रा में जगह बनाने के लिए झाउ से भिड़ेंगे। महिला एकल में पीवी सिंधू के अलावा पुरुष एकल में बी साई प्रणीत, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप जैसे भारतीय खिलाड़ी इस बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में चुनौती पेश करेंगे।