मुंबई, 02 अगस्त । सोनी सब अपने आगामी शो ‘बालवीर रिटर्न्स’ के साथ अपने दर्शकों के बीच उत्सुकता के स्तर को बढ़ाने के लिये तैयार है। दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया यह फैंटेसी शो अपने बेहतरीन कलाकारों और पहले से भी कहीं रोचक कहानी के साथ उत्सुकता का स्तर और भी बढ़ाने को तैयार है। हाल ही में, पवित्रा पुनिया को इस शो में दुष्ट शक्ति तिमनासा के रूप में लिया गया है। काल-लोक की रहने वाली ताकत पाने की भूखी, तिमनासा, बालवीर को खत्म करने के इरादे से आयी है। विभिन्न शोज़ के माध्यम से टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली, पवित्रा ‘बालवीर रिटर्न्स’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं।
सोनी सब के ‘बालवीर रिटर्न्स’ में अपनी एंट्री के बारे में पवित्रा पुनिया कहती हैं, ‘’मैं ‘बालवीर रिटर्न्स‘ का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। इस फैंटेसी शो के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, चाहे बच्चे हों या बड़े। मुझे उम्मीद है कि इस सीजन में भी लोग इसे उसी तरह पसंद करेंगे, क्योंकि हम कुछ बेहद चौंका देने वाले ट्विस्ट और टर्न के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं, इस शो में उनका बालवीर दुनिया को बचाने की कोशिश करता है।‘’