मुंबई, । बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘छिछोरे’ का नया ट्रेलर वीडियो रिलीज हुआ है। आपको बता दें, इस साल फरवरी में फ्रेंडशिप डे के मौके पर इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ था। इसके बाद फिर से इसका नया ट्रेलर जारी किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। ये फिल्म अगले महीने 6 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। जिसके चलते ‘छिछोरे’ से जुड़े सभी कलाकरों ने इस फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया है। ‘छिछोरे’ ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। जिसमें जवानी और बुढ़ापा जैसे दो स्टेज दिखाया गया है। फिल्म में वरुण शर्मा और प्रतीक बब्बर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।