मेरठ। चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे अंतर छात्रावास खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास तथा दुर्गा भाभी छात्रावास के बीच खो खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। 3 में से दो मैच लगातार रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास के द्वारा जीतने के कारण उनको विजेता घोषित किया गया। रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की कप्तान आकांक्षा रही। पुरुष वर्ग में 19 मैच खेलने के उपरांत डॉ कैलाश प्रकाश छात्रावास एवं दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया।इस रोमांचक मैच में दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास ने 15-8 के अंतर से डॉ कैलाश प्रकाश छात्रावास को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच डॉ आर के सिंह छात्रावास एवं दीनदयाल छात्रावास के बीच खेला जाना है। फाइनल मैच के शुरुआत में ही तूफान आ जाने और मौसम के बदल जाने के कारण यह मैच संपन्न नहीं हो सका। यह फाइनल मैच कल आयोजित किया जाएगा खो खो मैच में रैफरी के रूप में डॉक्टर वर्षा त्यागी एवं मनोज रहे। स्कोरर के रूप में डिंपल ने जिम्मेदारी निभाई। मैच में मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार, शिक्षा विभाग के प्रोफेसर जगबीर सिंह भारद्वाज, इंजीनियर अंकित सिसोदिया एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रोफेसर रूपनारायण मौजूद रहे।
