गरीब, असहाय और वृद्ध मरीजों को किया दिया विशेष सम्मान
बड़ौत | तहसील क्षेत्र के सिरसली गाव में सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमें 300 मरीजों की निशुल्क शारीरिक जांच की गई तथा सभी को दवाई भी वितरित की गई |
इस दौरान शिविर में विशेष बात यह रही कि,गरीबों ,मजदूरों ,बुजुर्गों, महिलाओं व असहाय वृद्ध लोगों को जांच के बाद सम्मानित भी किया गया |
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष राजवीर सिंह चौहान सचिव दीपक राज कोषाध्यक्ष संजीव दांगी ने बताया कि, क्लब द्वारा प्रत्येक रविवार को निशुल्क दवाई वितरण की व्यवस्था सर्व कल्याण सीनियर सिटीजन क्लब के कार्यालय पर भी की जाती है |क्लब का उद्देश्य है ,गरीबों की मदद करना |
इस मौके पर डॉ निशांत गोयल, डॉ योगेंद्र पवार ,डॉ शिवकुमार बालियान, डॉ चरण सिंह ,सचिन कुमार ,विनोद कुमार, संजीव दांगी, अजय निर्वाल के अलावा काफी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग शिविर में मौजूद रहे |
वहीं कार्यक्रम की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है और क्षेत्र के लोग भी क्लब के पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग देने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं | इस अवसर पर क्षेत्र के लोग काफी संख्या में शिविर में मौजूद रहे |