नई दिल्ली । दिग्गज दवा कंपनी सिप्ला का 30 जून 2019 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर 447.15 करोड़ रुपये हो गया। इससे एक साल पहले की इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 445.61 करोड़ रुपये रहा था। सिप्ला ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से कुल आय 3,989.02 करोड़ रुपये रही। वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में उसकी आय 3,938.99 करोड़ रुपये थी। सिप्ला के प्रबंध निदेशक और वैश्विक मुख्य कार्यकारी अधिकारी उमंग वोहरा ने कहा, ” कुछ व्यापारिक निर्णयों और बाहरी उतार-चढ़ाव की वजह से 2019-20 की पहली तिमाही में सुस्ती रही। “