वाशिंगटन । विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर काबिज स्टेफानोस सितसिपास ने गुरुवार को यहां वाशिंगटन ओपन टेनिस में आस्ट्रेलिया के जार्डन थाम्पसन को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। यूनान के 20 साल खिलाड़ी ने पहला सेट आसानी से अपने नाम किया लेकिन दूसरे सेट में थाम्पसन ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। इस शीर्ष वरीय ने 99 मिटन तक चले मुकाबले को 6-3, 7-6 जीता। अंतिम-आठ में उनका सामना फ्रांस के 10वीं वरीयता प्राप्त बेनोइट पायरे से होगा।
पायरे ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के पांचवीं वरीयता प्राप्त जान इस्नेर को 7-6, 6-3 से पराजित किया। क्रोएशिया के छठी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच ने कनाडा के नौवीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स आगर-अलीसिमे को 6-3, 6-4 से हराया। विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर काबिज सिलिच को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए रूस के दानिल मेदवेदेव (विश्व रैंकिंग 10) से होगा जिन्होंने स्थानीय खिलाड़ी फ्रांसेस तियाफो को 6-2, 7-5 से हराया।