मुंबई,। दक्षिण सिनेमा के मशहूर अभिनेता किच्छा सुदीप की फिल्म ‘पहलवान’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फैंस को फिल्म ‘पहलवान’ का लंबे समय से इंतजार था। 1 मिनट 51 सेकेंड के ‘पहलवान’ के ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में किच्छा सुदीप का पहलवानी अंदाज हर किसी का दिल जीत लेगा।
फिल्म में किच्छा सुदीप और सुनील शेट्टी के अलावा आकांक्षा सिंह और सुशांत सिंह जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन एस. कृष्णा कर रहे हैं। पहलवान फिल्म में किच्चा सुदीप का नाम किच्चा है और लोग उन्हें प्यार से बादशाह बुलाते हैं। सुनील शेट्टी के किरदार नाम सरकार है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की है जो लड़ाई-झगड़े के बीच अपनी जिंदगी तलवार की धार पर रख चल रहा होता है। फिर उसकी जिंदगी में सरकार की एंट्री होती है और वह उसे पहलवान बनाने में जुट जाता है।
कुछ देर पहले रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। खबरों की मानें तो मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को शुरुआत में 9 भाषाओं में रिलीज करने का फैसला किया गया था, लेकिन अब इसको 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। गौरतलब है कि फिल्म ‘पहलवान’ से बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी, साउथ सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं।