आज यानि 07/Oct/2022 को फिर से मुलायम सिंह यादव की तबयत अचानक बिगड़ गयी है। जिसके बाद अखिलेश यादव फिरसे मेदांता पहुंचे है |
समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.
मेदांता अस्पताल ने स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा कि विशेषज्ञों की एक टीम गहन चिकित्सा इकाई में उनका इलाज कर रही है.
उन्हें जीवनरक्षक दवाएं दी जा रही हैं. डॉक्टरों की टीम मुलायम सिंह यादव की हालत लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है.
Read Also > कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन वापस नहीं लेंगे, शशि थरूर ने कहा- होगा मुकाबला
कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट के माध्यम से मुलायम सिंद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे रही है.
नेताजी के साथ उनके परिवार के सदस्य ही हैं. कार्यकर्ताओं को अस्पताल में नहीं आने के लिए पार्टी की तरफ से कहा गया है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को तबियन बिगड़ने पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों का एक दल उनका इलाज कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अखिलेश यादव से फोन कर मुलायम सिंह यादव का हालचाल जाना था. साथ ही उनके इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.
SUBSCRIBE OUR YOUTUBE CHANNEL FOR MORE UPDATES : SPNNEWSINDIA