बडौत | जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वाधान में चौ केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण शिविर के तीसरे दिन योगाचार्य धर्मवीर आर्य ने आर्य वीरों को ,आसन, प्राणायाम ,पीटी ,जूडो कराटे, सूर्य नमस्कार व भूमि नमस्कार का अभ्यास कराते हुए कहा कि विद्यार्थी अच्छे गुणों को ग्रहण करते हुए जीवन में आगे बढ़ें।
मंत्री रवि शास्त्री ने कहा कि युवा पीढ़ी अभिमान का त्याग कर सरल जीवन जीएं। ऐसे में आपकी योग्यता कम होने पर भी, यदि कोई आप से अधिक बुद्धिमान, विद्वान, योग्य, सभ्य और नम्र व्यक्ति आपकी सफलता के कारण आपको सम्मान दे, तो अभिमान में न आएं और उनके साथ दुर्व्यवहार न करें, अन्यथा जो उसके मन में आपके प्रति प्रेम और श्रद्धा है, वह कम हो जाएगी, जिस की हानि आपको उठानी पड़ेगी।
इस अवसर पर मास्टर विजय सिंह राठी, डॉक्टर मनीष तोमर, प्रधानाचार्य रामपाल सिंह, धर्मपाल त्यागी, कपिल आर्य, विनय आर्य, दीपक आर्य, हर पाल आर्य, नरेंद्र राणा, रवि दत्त , आकाश आदि उपस्थित रहे।