नई दिल्ली । सन फॉर्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त तिमाही में 1,387.48 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की अप्रैल- जून अवधि में कंपनी को 1,057.29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सन फार्मा ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन से कुल आय 8,374.36 करोड़ रुपये रही। 2018-19 की अप्रैल- जून तिमाही में उसकी परिचालन से आय 7,224.17 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि पोला फार्मा जापान एक जनवरी 2019 से कंपनी की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी बन गई है। तदानुसार, अप्रैल- जून 2019 तिमाही के वित्तीय नतीजों की तुलना 30 जून 2018 को समाप्त तिमाही के परिणामों से नहीं की जा सकती है।