नई दिल्ली, 30 जुलाई। स्थिर घरेलू संकेतों के बीच सटोरियों के दांव बढ़ाने से मंगलवार को सोना वायदा भाव 0.02 प्रतिशत बढ़कर 34,717 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। एमसीएक्स में सोना अगस्त डिलिवरी आठ रुपये अथवा 0.02 प्रतिशत बढ़कर 34,717 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। अगस्त के अनुबंधों में 11,279 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह सोना अक्टूबर डिलीवरी के लिए 18,423 लॉट के कारोबार में भाव 69 रुपये अथवा 0.2 रुपये की बढ़त के साथ 35,452 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी बीच वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.36 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,438.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा।