स्याना(बुलंदशहर): स्याना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांकड़ी निवासी सोनू (18) का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका मिला ! घटना का पता चलते ही परिवार में हाहाकार मच गया ! परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ! परिजनों के अनुसार सोनू रविवार को रात्रि 9 बजे घर में दीप जलाकर अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था ! सोमवार की सुबह परिजनों को सोनू का शव कमरे में फांसी पर लटका मिला ! कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, जांच के बाद ही मौत के सही कारण स्पष्ट हो पाएंगे ! पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कार्यवाही प्रारंभ कर दी है ! घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं ।