मुंबई । बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड् में इन दिनों शाहरुख खान की बेटी सुहाना की खूब चर्चा हो रही हैं. वैसे तो सुहाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपनी तस्वीर और वीडियो आए दिन सुर्खियों में बने ही रहते हैं, लेकिन अब उनकी मायानगरी में एंट्री की खबरें सुर्खियां बनी हुईं है.
बता दें कि हाल ही में सुहाना ने ग्रेजुएशन पूरी की हैं. अब वो अपने पापा की तरह एक्टिंग में नाम कमाना चाहती है. बीते दिनों सुहाना ने एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट करवाया. फिलहाल सुहाना हॉलीवुड की एक शॉर्ट फिल्म में काम करने जा रही हैं. इस शॉर्ट फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर में सुहाना की तस्वीर के साथ टाइटल लिखा है कि ‘द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू’. इस फिल्म में सुहाना लीड रोल में हैं. फिल्म को थिओडोर जीमोने डाइरेक्ट कर रहे हैं. सुहाना की इस डेब्यू फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सुहाना को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए भी काफी सराहा जाता हैं. फिलहाल सुहाना न्यूयॉर्क में हैं.