stock market

नई दिल्ली । शेयर बाजार में पैसा लगाने वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं में लगातार तीसरे महीने जुलाई में पूंजी प्रवाह में वृद्धि देखी गयी है। भारतीय म्यूचुअल फंड्स संघ (एएमएफआई) के अनुसार ऐसी योजनाओं में इस दौरान 8,112 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार शेयर बाजार में निवेश करने वाली म्यूचुअल फंड योजनाओं में अप्रैल में 4,608.7 करोड़ रुपये, मई में 5,407.75 करोड़ रुपये और जून में 7,663.14 करोड़ रुपये की पूंजी आयी थी। विशेषज्ञों के अनुसार मुख्यत: खुदरा निवेशकों की लिवाली के चलते इस श्रेणी में पूंजी प्रवाह बढ़ा है। आंकड़ों के अनुसार सभी तरह की म्यूचुअल फंड योजनाओं में जुलाई में कुल 87,087 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इससे पिछले महीने में म्यूचुअल फंड योजनाओं से निवेशकों ने कुल 1.60 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी। एएमएफआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन. एस. वेंकटेश ने कहा कि जुलाई में बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति के बावजूद ऋण, शेयर और हाइब्रिड श्रेणी की म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेशकों की धारणा मजबूत रही है। हालांकि निवेश बढ़ने के बावजूद जुलाई में औसत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 25,81,025 करोड़ रुपये की रहीं। यह जून के 25,81,397 करोड़ रुपये के मुकाबले मामूली तौर पर कम है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *