indian share market

मुंबई । शुरुआती कारोबार में मंगलवार को सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। इसकी वजह कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर गिरना है। हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ा है। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह साढ़े नौ बजे 240.75 अंक यानी 0.64 प्रतिशत टूटकर 37,341.16 अंक पर चल रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी 62.80 अंक यानी 0.57 प्रतिशत गिरकर 11,046.85 अंक पर चल रहा था। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 37,581.91 अंक और एनएसई निफ्टी 11,109.65 अंक पर बंद हुआ था। सोमवार को बकरीद के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे। सेंसेक्स पर एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, मारुति, टेक महिंद्रा, एलएंडटी और आईटीसी बड़ी कंपनियों के शेयर में 4.45 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गयी है। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा सोमवार को खुद को 18 महीने में कर्ज मुक्त बनाने, तेल एवं पेट्रोरसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सऊदी अरब की कंपनी अरामको को बेचने और अगले महीने से जियो फाइबर की शुरुआत करने की घोषणा करने के चलते उसके शेयर में आठ प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। आरंभिक आंकड़ों के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 203.73 करोड़ रुपये की लिवाली की। वहीं ब्रेंट कच्चा तेल 0.15 प्रतिशत टूटकर 58.49 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *