मुंबई । विदेशी निवेशकों की जारी निकासी के बीच बैंकों एवं आयातकों की डॉलर मांग बढ़ने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 26 पैसे फिसलकर 69.32 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन के 300 अरब डॉलर के सामानों पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा करने के बाद बाजार की धारणा प्रभावित हुई। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 300 अरब डॉलर के आयात पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की। उन्होंने चीन के ऊपर आरोप लगाया कि वह व्यापार संधि करने के प्रति गंभीर नहीं है। ट्रंप ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा कि नया अतिरिक्त शुल्क एक सितंबर से प्रभावी होगा। रुपया बृहस्पतिवार को 69.06 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 1,056.55 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।