वाशिंगटन । आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने अंतिम चार के मुकाबले में यूनान के शीर्ष वरीय स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर एटीपी वाशिंगटन ओपन फाइनल में प्रवेश किया। आस्ट्रेलिया के 52वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने 19 ऐस जमाये और एक मैच प्वाइंट बचाकर सिटसिपास पर 6-4 3-6 7-6 से जीत हासिल की। सिटसिपास सोमवार को विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंचे थे। अब किर्गियोस का सामना 10वीं रैंकिंग के रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से होगा जिन्होंने जर्मनी के पीटर जोजोवस्जिक को 6-2 6-2 से मात दी।