मुंबई । शीर्ष वरीयता प्राप्त अभिषेक प्रधान और उर्वशी जोशी रविवार को यहां ओट्टेर्स कप स्क्वाश ओपन में क्रमश: पुरूष और महिला वर्ग के चैम्पियन बने। महाराष्ट्र के प्रधान ने तीन सेट चले पुरूषों के फाइनल मुकाबले में अपने राज्य के ही राहुल भाटिया को 12-10, 11-5, 11-6 से हराया। महिलाओं का फाइनल भी एकतरफा रहा जहां गत चैम्पियन महाराष्ट्र की उर्वशी ने तमिलनाडु की अपराजिता बालाकुरुकान को 11-1, 11-6, 11-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *