gold price

नई दिल्ली । दिल्ली सर्राफा बाजार में गत दिवस 36,360 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर रहने वाला सोना शनिवार को ग्राहकी उतरने से 190 रुपये टूटकर 36,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया जबकि चाँदी की औद्योगिक माँग आने से यह 42,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर शुक्रवार को सोने में रही गिरावट का असर भी आज स्थानीय बाजार पर देखने को मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर 4.86 डॉलर टूटकर 1,440.65 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालाँकि दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 20.10 डॉलर की बढ़त में 1,452.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। चाँदी हाजिर 0.14 डॉलर की गिरावट में 16.19 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी। बाजार विश्लेषकों ने बताया मुनाफा वसूली के कारण सोने में सप्ताहांत पर गिरावट देखी गयी। कुल मिलाकर पीली धातु का परिदृश्य बेहतर बना हुआ है। अमेरिकी और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने से आने वाले सप्ताह में सोने में तेजी की उम्मीद है।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 190 रुपये लुढ़ककर 36,170 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर 180 रुपये की गिरावट में 36,000 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये टूटकर 27,500 रुपये पर रही। चाँदी की औद्योगिक माँग निकलने से चाँदी हाजिर 200 रुपये चढ़कर 42,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी। चाँदी वायदा 310 रुपये की बढ़त में 41,365 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये की मजबूती के साथ क्रमश: 85 हजार और 86 हजार रुपये प्रति सैकड़ा बिके।

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 36,170 रुपये

सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 36,000 रुपये

चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 42,100 रुपये

चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 41,365 रुपये

सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 85,000 रुपये

सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 86,000 रुपये

गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,500 रुपये

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *