मुंबई,। जीरो की असफलता के बाद हर कोई जानने के लिए बेताब है कि आखिर शाहरुख खान का अगला प्रोजेक्ट क्या होगा? बीते कई दिनों से नेटफ्लिक्स ने अपने नए प्रोजेक्ट के की टीजर लॉन्च किए थे, जिसमें शाहरुख खान की झलक देखने को मिली थी। सारे टीजर को देखने के बाद ये माना जाने लगा कि शाहरुख जल्द ही डिजिटल दुनिया में अपना डेब्यू करने वाले है। कुछ देर पहले ही नेटफ्लिक्स ने अपने नए प्रोजेक्ट ‘ब्रैड ऑफ ब्लड’का प्रोमो जारी कर दिया है। जिसमें शाहरुख एक नकाबपोश शख्स का इंटेरोगेशन करने बैठे है। जैसे ही शाहरुख इस शख्स के चेहरे से ये नकाब हटाते है तो वह शख्स कोई और नहीं बल्कि इमरान हाशमी होते है।
शाहरुख खान और इमरान हाशमी स्टारर ‘ब्रैड ऑफ ब्लड’ का प्रोमो हुआ रिलीज
Byदैनिक स्पेस प्रहरी (SPN)
Aug 23, 2019