स्पेस प्रहरी ब्यूरो सरधना। सरधना में संयुक्त व्यापार मंडल की एक बैठक नगर में अशोक की लाट स्थित अशोक की लाट क्षेत्र अध्यक्ष दिलशाद अंसारी के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मुकेश गर्ग तथा संचालन युवा महामंत्री राशिद कुरैशी ने किया। बैठक में सरधना में लगने वाले ऐतिहासिक मेला बूढ़ा बाबू से पूर्व गुजरान गेट चौराहे से गंज बाजार तक टूटी सड़क को बनवाए जाने व शनिवार को पूर्ण रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने को लेकर चर्चा की गई। बताया गया कि सरधना में लगने वाला ऐतिहासिक मेला बूढ़ा बाबू एक जुलाई से शुरू होने वाला है। इससे पूर्व नगर में गुजरान गेट से लेकर और गंज बाजार तक टूटी सड़क को बनवाए जाने की मांग उठाई गई। इसके अलावा शनिवार के दिन होने वाली साप्ताहिक बंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए संपूर्ण बंद रखने को लेकर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद अली, कार्यकारी अध्यक्ष शाहवेज अंसारी, महामंत्री राशिद कुरैशी, मुकेश गर्ग डॉक्टर शाकिर हसन, दिलशाद अंसारी, जाकिर हसन, शाकिर कुरैशी, शाहिद सलमानी, अरशद अब्बासी, रेहान आलम, आदि व्यापारी मुख्य रूप से शामिल रहे।