साउथावेन, 31 जुलाई । अमेरिका के उत्तरी मिसिसिपी राज्य में वॉलमार्ट के एक स्टोर में कंपनी के एक नाराज कर्मचारी ने अपने दो सहकर्मियों की हत्या कर दी और एक पुलिस अधिकारी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इसके बाद उसे भी गोली मार दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।साउथावेन पुलिस के प्रमुख मैकॉन मूरे ने बताया कि व्यक्ति ने एक पुलिस अधिकारी पर गोली चलाई। हालांकि, वह बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से बच गये तथा मामूली रूप से जख्मी हुए। उन्होंने बताया कि अन्य अधिकारी ने संदिग्ध को गोली मार दी। उसे टेन्नेसी के मेमफ़िस के एक अस्पताल में ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। मूरे ने बताया कि वॉलमार्ट के दोनों कर्मचारियों की मौत हो गई।