नई दिल्ली । वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों तथा सटोरियों के सौदा बढ़ाने से शुक्रवार को वायदा बाजार में कच्चा तेल 0.79 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,820 रुपये प्रति बैरल पर रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये कच्चा तेल का भाव 30 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 3,820 रुपये प्रति बैरल पर रहा। इसमें 20,070 लॉट के लिये कारोबार हुआ।सितंबर डिलिवरी का अनुबंध भी 30 रुपये मजबूत हुआ और 3,843 रुपये प्रति बैरल रहा। इसमें 881 लॉट का कारोबार हुआ। इस बीच न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट 0.79 प्रतिशत मजबूत होकर 54.92 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।