नई दिल्ली । कमजोर वैश्विक रुख के साथ सटोरियों की मुनाफावसूली के बीच बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 0.52 प्रतिशत गिरकर 34,336 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज का अगस्त महीने में डिलिवरी वाला सोना 181 रुपये यानी 0.52 प्रतिशत गिरकर 34,336 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 5,268 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, अक्टूबर महीने में डिलिवरी वाला सोना 299 रुपये यानी 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,120 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 20,815 लॉट का कारोबार हुआ। वहीं , न्यूयॉर्क में सोना वायदा भाव 1.37 प्रतिशत गिरकर 1,418.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा।