Jason holder west indies

नार्थ साउंड (एंटीगा)| वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत ने अंजिक्य रहाणे पर भरोसा जताया है और उन्हें अंतिम एकादश में रखा गया है जबकि रोहित शर्मा टीम में जगह नहीं बना पाये। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव और उमेश यादव भी अंतिम एकादश में शामिल नहीं हैं। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे जबकि छठे नंबर पर रोहित के बजाय हनुमा विहारी को प्राथमिकता दी गयी है। विकेटकीपर के लिये ऋषभ पंत टीम प्रबंधन के पहली पसंद रहे जबकि रविंद्र जडेजा अंतिम एकादश में शामिल एकमात्र स्पिनर हैं। जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के रूप में टीम में तीन तेज गेंदबाज रखे गये हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाज समर्थ ब्रूक्स टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *