किंगस्टन । दोहरी विश्व अंडर 20 फर्राटा चैम्पियन ब्रायना विलियम्स को डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद अगले महीने होने वाली विश्व चैम्पियनशिप से बाहर रहना पड़ सकता है । जमैका के दैनिक ‘द ग्लीनर’ ने कहा कि 17 बरस की यह धाविका 20 से 23 जून तक हुई राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशिप में डोप टेस्ट में विफल रही थी जिसमें वह 100 मीटर में तीसरे स्थान पर रही । अखबार ने कहा कि उनके बी नमूने की जांच में भी प्रतिबंधित डायूरेटिक हाइड्रोक्लोरोथियाजाइड के अंश पाये गए।