बीजिंग । मेज़बान देश चीन, सर्बिया, ब्राजील, रूस, इटली और अमेरिका की महिला वॉलीबाल टीमों ने 2020 टोक्यो ओलंपिक की महिला वॉलीबॉल टीम स्पर्धा के लिये क्वालीफाई कर लिया है। एफआईवीबी वॉलीबॉल ओलंपिक क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में सर्बिया ने इतिहास रचते हुये चौथी बार ओलंपिक का टिकट हासिल कर लिया जबकि कुल छह देशों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया।
टूर्नामेंट के आखिरी दिन0 पूल ए मैच के फाइनल में सर्बिया ने पोलैंड को हराया जबकि पूल एफ में इटली क्वालिफिकेशन हासिल करने वाला आखिरी दिन रहा जिसने हॉलैंड को 3-0 से हराया। चीन ने अपने पूल बी मैच में तुर्की को 3-0 से हराया जबकि ब्राजील और रूस ने भी पांच सेटों के अपने अपने मुकाबले जीते जबकि अमेरिका पूल सी में शीर्ष रैंक के साथ क्वालीफाई करने में कामयाब रहा।
क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों को छह पूल में बांटा गया था अौर उन्होंने राउंड रॉबिन प्रारूप में मैच खेले तथा प्रत्येक पूल की विजेता टीम ने सीधे ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया। जापान ने टूर्नामेंट में मेज़बान होने के नाते क्वालीफाई किया है।