बुलंदशहर: कोरोना वायरस को लेकर जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन तक पूरे देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई है वही दूसरी तरफ समाज के कुछ लोगों द्वारा ”जोकि तकलीफों से गुजर रहे हैं” उनकी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिला बुलंदशहर के अनूपशहर कस्बे के अंतर्गत आने वाले गाँव रूपवास का सामने आया है जिसमें उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश भारद्वाज द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु घर घर जाकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है व परिवार के सदस्य की गिनती अनुसार डेटोल साबुन वितरित किया जा रहा है तथा जरूरतमंद परिवारों के घर के मुखिया को मास्क भी वितरित किये गए। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को रात 8 बजे कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में 21 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की थी जिसके पश्चयात जगह जगह अफरा तफरी मच गई थी। लोगों में असमंजस का माहौल पैदा हो गया था। परंतु पुलिस व समाज के कुछ संभ्रांत लोगों द्वारा स्थिति को वक़्त रहते काबू कर लिया गया, साथ ही आश्वस्त किया गया कि किसी प्रकार चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। सभी को जरूरत अनुसार समय के हिसाब से जरूरी सामानों की उपलब्धता कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन की घोषणा करने के बाद घर घर सामान पहुचाने के लिए 12000 गाड़ियों की व्यवस्था करने की घोषणा भी कर दी थी।
