नई दिल्ली । लोकसभा में सोमवार को सुबह से ही कश्मीर के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस और द्रमुक के सदस्यों ने आसन के समीप नारेबाजी की और इस दौरान उन्होंने ‘वंदे मातरम’, ‘सारे जहां से अच्छा’ और ‘रघुपति राघव राजा राम’ की धुन भी गुनगुनाई। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, द्रमुक, माकपा और नेशनल कान्फ्रेंस के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे। वे ‘प्रधानमंत्री सदन में आओ’, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ जैसे नारे लगा रहे थे। शोर-शराबे के बीच ही सदन ने ‘उभयलिंगी व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019’ को ध्वनिमत से मंजूरी प्रदान की। इसके बाद ‘सरोगेसी (विनियमन) विधेयक, 2019’ पर चर्चा शुरू हुई। उक्त विधेयक पर चर्चा के दौरान ही आसन के समक्ष प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के सदस्यों ने राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ गाया। कांग्रेस की राम्या हरिदास, हिबी इडेन और पार्टी के अन्य सदस्यों तथा द्रमुक के भी कुछ सदस्यों ने इसके बाद ‘सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा’ और महात्मा गांधी के प्रसिद्ध भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ का भी गायन किया। इस दौरान विपक्षी खेमे में अग्रिम पंक्ति में बैठे समाजवादी पार्टी सांसद मुलायम सिंह यादव को मुस्कराते हुए दोनों हाथों से मेज थपथपाते हुए देखा गया।