स्याना(बुलंदशहर) : सोमवार को लॉकडाउन नियमों के पालन का जायजा लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष यादव ने पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए ! बाजार में श्रीराम तिराहे पर दोपहिया वाहन चालकों की सख्त चेकिंग की गई ! कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा व एसएसआई महिपाल सिंह ने वाहनों को सीज किए जाने सहित चालानी कार्यवाही की ! नागरिकों को कोविड-19 कोरोनावायरस से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क लगाने अथवा मुंह व नाक को कपड़े से ढके जाने की हिदायत दी गई ! श्रीराम तिराहे पर सर्वधर्म- सर्वजाति वर्ग के नागरिकों के साथ नुक्कड़ वार्ता किए जाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया गया ! नागरिकों को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि कोविड-19 कोरोनावायरस खतरनाक बीमारी है, जोकि संक्रमित व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति मैं फैलती है ! उन्होंने इसे छुआछूत की बीमारी बताते हुए नागरिकों से साबुन से हाथ धोने, मुंह-नाक पर मास्क लगाने, हाथों को सैनिटाइज्ड करने व ग्लव्स पहनने पर जोर दिया ! एसएसआई महिपाल सिंह ने कहा कि कोविड-19 कोरोनावायरस के विषय में सभी लोग अपने परिवार में व्यापक जानकारी दें तथा उन्हें बचाव के प्रति जागरूक करें ! कहा कि लॉकडाउन के पीछे सरकार की मंशा है कि संक्रमण न फैले ! एसआई शैलेंद्र सिंह जादौन ने कहा कि नागरिकों को सिर्फ सरकार द्वारा लागू नियमों का पालन करना है, ताकि कोविड-19 का संक्रमण न फैल पाए ! युवा एकता समिति के नवेद चौधरी ने नागरिकों से सहयोगात्मक रवैया अपनाने की अपील की ! सभासद पति नितिन सिंहल सिंटू ने कहा कि देश में चिकित्सा तंत्र व पुलिस तंत्र कोविड-19 से सीधे तौर पर लड़ते हुए नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है ! कहा कि चिकित्सा व पुलिस तंत्र को हर प्रकार से सहयोग कर उनका मनोबल बनाए रखें ! व्यापार मंडल (युवा) नगराध्यक्ष वैभव रस्तोगी ने कहा कि व्यापारीगण सरकार के साथ खड़े हैं, व्यापारिक गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है ! कपिल सेठी, संदीप रस्तोगी, बॉबी रस्तोगी खल वाले, एडवोकेट मनोज त्यागी, संजीव गोयल बिजली वाले, रामकुमार मल्होत्रा सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बाजार आए लोग मौजूद रहे।
