नई दिल्ली, 27 जुलाई । आतंक रोधी अभियानों का वृहद अनुभव रखने वाले लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह भारतीय सेना के अगले सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) होंगे। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फिलहाल सेना के नगरोटा स्थित 16वीं कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग के रूप में तैनात लेफ्टिनेंट जनरल सिंह 15 अक्टूबर को नये डीजीएमओ के रूप में पद संभालेंगे। वह लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान की जगह लेंगे। लेफ्टिनेंट जनरल चौहान को पूर्वी कमान का नया जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ नियुक्त किया गया है। डीजीएमओ के रूप में, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह जम्मू कश्मीर में ऩियंत्रण रेखा सहित भारतीय सेना के विभिन्न अभियानों की निगरानी करेंगे।