स्याना (बुलंदशहर): कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण को न फैलने देने की कवायद में सरकार द्वारा संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है ! लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वाले पुलिस कार्रवाई की जद में आने लगे हैं ! सोमवार को कई मोटरसाइकिल सीज व चालानी कार्रवाई के बाद मंगलवार को भी एसएसआई महिपाल सिंह ने 3 मोटरसाइकिल सीज करते हुए 2 के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की ! मार्केट में बेवजह घूमने वाले लोग भी कार्रवाई के शिकार बने ! संक्रमण से बचाव के लिए मुंह व नाक को मास्क अथवा कपड़े से नहीं ढकने वाले लोगों को पुलिस ने कड़े शब्दों में नियमों का पालन करने के प्रति चेताया ! एसएसआई महिपाल सिंह ने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में लॉकडाउन नियमों का पालन सुनिश्चित कराया ! बैंक शाखाओं पर लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था बनवाई ! श्री सिंह ने जीप पर लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से नागरिकों को कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक किया ! पुलिस की कवायद के चलते अनेक नागरिक मास्क लेकर पहनते देखे गए !
बाजारों में बेवजह मटरगश्ती करने वाले भूमिगत हो गए, जबकि एम वी एक्ट के उल्लंघनकर्ताओं को नियम सम्मत कार्रवाई झेलनी पड़ी।