लास वेगास । पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के वकीलों ने कोर्ट को पेश किए दस्तावेजों में यौन उत्पीड़न मामले में समझौता करने के लिए महिला को एक निश्चित रकम देने की बात कबूली। महिला ने रोनाल्डो पर आरोप लगाया था कि 2009 में लास वेगास स्थित एक होटल में खिलाड़ी ने उनका यौन उत्पीड़न किया था।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कैथरीन मेयोर्गा नाम की महिला ने कहा था कि रोनाल्डो ने उन्हें समझौते के तौर पर 375,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया था और मामले को गोपनीय रूप से रफा-दफा करने की बात कही थी।
रोनाल्डो की लीगल टीम ने शुक्रवार को दायर किए प्रस्ताव में 375,000 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने की बात मानी और मेयोर्गा के मुकदमे को खारिज करने की मांग की। इससे पहले, मेयोर्गा ने 2010 में रोनाल्डो के साथ अदालत के बाहर समझौता करने का दावा किया था और खुलासा किया कि ‘मीटू’ अभियान से प्रेरित होने के बाद उन्होंने खिलाड़ी के खिलाफ खुलकर बोलने का फैसला किया। रोनाल्डो ने हमेशा से कहा कि जो भी हुआ, उसमें दोनों पक्षों की सहमति थी।