मुंबई, 11 अगस्त । बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान फिल्म ‘रॉकेटरी: दि नांबी इफेक्ट’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं।
बॉलीवुड अभिनेता आर. माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी: दि नांबी इफेक्ट’ में शाहरुख कैमियो की भूमिका में नज़र आ सकते हैं। यह फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक और एरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन की जिंदगी पर आधारित है। नांबी पर जासूसी के आरोप लगे थे और उन्हें भारत और चीन की जेल में रखा गया था। हालांकि कई लोग मानते हैं कि उन पर गलत आरोप लगे थे। यह फिल्म उनकी जिंदगी की तह तक जाने की कोशिश करेगी।
इस फिल्म के साथ ही माधवन निर्देशन के क्षेत्र में अपनी नयी पारी की शुरुआत भी करने जा रहे हैं। माधवन फिल्म में 77 साल के शख्स नांबी नारायणन का किरदार निभाते दिखेंगे जो फिल्म में अपनी कहानी बताएंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख का रोल एक इंटरव्यूर का हो सकता है जो नांबी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है। इसके अलावा फिल्म के कई हिस्से फ्लैशबैक मोड में होंगे।
चर्चा है कि शाहरुख अब एक्शन फिल्मों की तरफ रुख कर सकते हैं। ‘जीरो’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ से पहले रिलीज हुई उनकी फिल्म रईस बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी। रईस एक एक्शन फिल्म थी जिसमें शाहरुख जबरदस्त फाइट करते दिखे थे।