मॉस्को । रूस के सुदूर उत्तर स्थित एक सैन्य ठिकाने पर उपकरणों के परीक्षण के दौरान हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय ने समाचार एजेंसियों के लिए गुरुवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि घटना में रक्षा मंत्रालय के छह कर्मचारी और डेवलेपर घायल हुआ है। दो विशेषज्ञों की मौत हुई है। सैन्य ठिकाने पर विकिरण का स्तर सामान्य है।