बर्मिंघम, 30 जुलाई । इंग्लैंड के बल्लेबाज जो डेनली ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि कप्तान जो रूट तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे। रूट ने पहले यह साफ किया था कि वह चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहते है लेकिन यह समझा जा रहा कि यार्कशर के इस बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले सप्ताह जीत दर्ज करने के बाद कोच ट्रेवर बेलिस से एशेज में तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जतायी है। बेलिस भी चाहते है कि रूट तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करे। डेनली ने कहा, ‘‘रूट तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे और मैं चौथे स्थान पर उतरूंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (रूट) मुझे कहा कि वह खुद तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करना चाहते है और मैं चौथे स्थान पर। मुझे लगता है वह मैच में ज्यादा बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं।