reliance

नई दिल्ली । मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की 42वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) का आयोजन 12 अगस्त को किया जायेगा. आरआईएल की ये बैठक मुंबई के बिड़ला सभागार में 11 बजे दिन से शुरू होगी, इस बैठक में आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अम्बानी कंपनी के शेयरधारकों को संबोधित करेंगे. यह जानकारी आरआईएल ने एक बयान जारी करके दी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की 42वी एजीएम की में जियो गीगाफाइबर सेवा की लॉन्चिंग की घोषणा हो सकती है. बता दें कि पूरे देशभर के लोग जियो गीगाफाइबर सेवा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल इसका ट्रायल देश के कई शहरों में चल रहा है.

क्या और कैसे काम करता है जियो गीगाफाइबर : जियो गीगाफाइबर एक हाईस्पीड इंटरनेट सेवा है, जिसके जरिए इंटरनेट के अलावा कॉलिंग, टीवी, डीटीएच की सुविधा भी हासिल कर सकते हैं. इसके एक कनेक्शन पर एक साथ  40 डिवाइस कनेक्ट की जा सकती हैं. ट्रायल के दौरान ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड से डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए कंपनी 4500 रुपये बतौर सिक्योरिटी आप से  ले रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *