लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने
रायबरेली में दलित समाज के लोगों से हुई मारपीट पर सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की
है।
मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि यूपी के रायबरेली में दबंगों ने कई दलितों को मार-मार
कर अधमरा कर दिया। इसी प्रकार प्रदेश में आए दिन दलितों पर अत्याचार व हत्या की घटनाएं
आम हो गई हैं। यह बेहद दुखद शर्मनाक और निंदनीय हैं। सरकार इनके मामले में पूरी तत्परता व
गंभीरता दिखाए तथा सख्त कदम उठाए।
ज्ञात हो कि रायबरेली पुलिस ने मायावती के इस आरोप पर जवाब दिया है। पुलिस ने ट्विटर पर
एफआरआर दर्ज करने की जानकारी देते हुए लिखा, 12 नवंबर को थाना डीह क्षेत्र में दो पक्षों के
मध्य आपसी विवाद में कहासुनी और मारपीट हो गई। जिसमें विनोद कुमार और प्रकाश कुमार को
गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के हेतु जिला अस्पताल रायबरेली ले जाया गया है।
पुलिस ने बताया कि वादी राजेंद्र पासी निवासी नया मजरे और थाना डीह रायबरेली की लिखित
तहरीर के आधार पर विभिन्न धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मौके पर कानून व्यवस्था
संबंधी कोई समस्या नहीं है।
