विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जायें– नरेन्द्र कश्यप
संवाददाता, स्पेस प्रहरी
मुजफ्फरनगर I राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार)पिछडा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग श्री नरेन्द्र कश्यप जी द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग के मण्डलीय अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक में मा0 राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-दिव्यांग भरण पोषण अनुदान, शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना, यू0डी0आई0डी0 कार्ड योजना, दुकान निर्माण संचालन योजना, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना,व निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल योजना एवं पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति योजना, ओ लेवल तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना, शादी अनुदान योजनाओं की समीक्षा की गयी।
मा0 मंत्री जी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित की जायें। बैठक में अभय कुमार श्रीवास्तव, उप-निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर, प्रेम प्रकाश पटेल, उप-निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण विभाग, सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर, विनित कुमार मलिक, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी/ जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, मुजफ्फरनगर श्रीमती दीपिका परिहार, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी/ जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सहारनपुर, शिवेन्द्र कुमार, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी, शामली एवं अंशुल चौहान, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, शामली उपस्थित रहे।