संवाददाता, स्पेस प्रहरी
बुलंदशहर I राजस्थान में छात्र इंद्र मेघवाल के साथ हुई घटना को लेकर स्याना कोतवाली क्षेत्र के बाजार सहित अन्य रोड़ो पर भारी संख्या में लोगों ने हाथों में मोमबत्ती और तख्ती लेकर निकाला मौन जुलूस भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष निकले सड़कों पर इंद्र मेघवाल के हत्यारों को फांसी की मांग को लेकर निकला गया मोन जूलूस बुलंदशहर : राजस्थान के जनपद जालोर के गांव सुराणा के रहने वाले इन्द्र मेघवाल के हत्यारे को फांसी, परिवार को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दी जाए, जालोर के गांव सुराणा के इन्द्र मेघवाल की उसके अध्यापक छैलसिंह के जरिए पानी के मटके को छू लेने से की गई निर्मम हत्या के अपराधी को फास्ट ट्रैक कोर्ट से जल्द फांसी देने की मांग की। केंद्र सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाए जिससे कि वह स्वतंत्र रूप से कानूनी लड़ाई लड़ सके। इसके साथ ही सरस्वती विद्या मंदिर की मान्यता को रद्द किया जाए। साथ ही राजस्थान के समस्त सरकारी / गैर सरकारी विद्यालयों में दलित समाज के बच्चों के प्रति सहयोगात्मक वातावरण बनाने की गाइडलाइन जारी की जाए।