मुंबई, 28 जुलाई । यू मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में शनिवार को पुणेरी पल्टन को 33.23 से हराया। महाराष्ट्र डर्बी कहे जा रहे मैच में मुंबई के अभिषेक सिंह ने पांच अंक बनाये जबकि रोहित बालियां, सुरिंदर सिंह, संदीप नरवाल और कप्तान फजल अत्राचली ने चार चार अंक हासिल किये। मुंबई चरण के पहले दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और महाराष्ट्र खेलमंत्री आशीष शेलार स्टेडियम में मौजूद थे।