नई दिल्ली । राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निपटान आयोग (एनसीडीआरसी) ने वैश्विक जीन्स ब्रांड लेवी स्ट्रॉस को राहत प्रदान करते हुए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी को सात करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान करने के लिए कहा है। यह मामला 13 जुलाई 2008 को कंपनी के बेंगलुरू स्थित गोदाम में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से लगी आग से जुड़ा है। इस आग में हुए नुकसान के लिए कंपनी ने 12.20 करोड़ रुपये का बीमा दावा पेश किया था। एनसीडीआरसी ने बीमा कंपनी को लेवी स्ट्रॉस को 7.48 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया है। कंपनी ने इसके लिए बीमा दावा पेश किया था। इसके अलावा एनसीडीआरसी के पीठासीन सदस्य वी. के. जैन ने बीमा कंपनी को मुआवजा देने के लिए भी कहा है। इसके तहत बीमा कंपनी को तीन महीने के भीतर दावा राशि पर नौ प्रतिशत वार्षिक की दर से साधारण ब्याज देना होगा। आदेश में बीमा कंपनी को 7,48,44,265 रुपये की दावा राशि और इस राशि पर नौ प्रतिशत वार्षिक की साधारण ब्याज दर से मुआवजा देने के लिए कहा गया है। यह मुआवजा दावे के लिए सर्वेक्षक की नियुक्ति के दिन से आदेश की तिथि तक देना है।