नई दिल्ली, 30 जुलाई । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मंगलवार को यहां श्री राहुल गांधी से मुलाकात की। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पी एल पुनिया भी इस दौरान उनके साथ थे। श्री मरकाम ने श्री गांधी के साथ छत्तीसगढ़ में संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा भी की। दो बार विधायक निर्वाचित श्री मरकाम छत्तीसगढ़ में कोंडागांव के विधायक हैं। उन्हें पिछले महीने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। वह पहले आदिवासी नेता हैं, जिन्हें पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी है।