नई दिल्ली, 01 अगस्त । मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने गुरूवार को सरकार पर हमला करते हुये कहा कि उसकी आर्थिक नीतियों ने किसानों, छोटे व्यापरियों और उद्यमियों को तबाह कर दिया है। येचुरी ने एक के बाद किए ट्वीट में कहा कि देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है। उन्होंने कहा कि हर एक संकेतक यही इशारा करता है कि अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है। इस पर सरकार का जवाब है झूठ बोलना, धमकी देना और आंकड़ों में हेरफेर। लोग हलकान हो रहे हैं, जिंदगियां तबाह हो गई हैं और कमाई कर पाना असंभव हो गया है और यह सरकार उन्हें फिरकापरस्ती वाले फसादी मुद्दों की तरफ मोड़ रही है। येचुरी ने ट्वीट में कहा कि किसानों को तबाह करो, छोटे व्यापारियों को तबाह करो, उद्यमियों को तबाह करो, कारोबार तबाह करो- समाज के सभी लोगों के लिए परेशानी पैदा करो- साल 2014 के बाद से सरकार की आर्थिक नीतियों का लगता है बस यही मकसद है। वाम नेता ने कहा कि सरकार अपने किसी काम की जिम्मेदारी लेना ही नहीं चाहती।