angelo_mathews

कोलंबो । एंजेलो मैथ्यूज और कुसाल मेंडिस के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां आठ विकेट पर 294 रन बनाये। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद मैथ्यूज ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाये जबकि मेंडिस ने 58 गेंदों पर 54 रन बनाये। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 101 रन जोड़े। दासुन शनाका ने 14 गेंदों पर 30 रन बनाये जिससे श्रीलंका आखिरी पांच ओवरों में 53 रन जोड़ने में सफल रहा। शफीउल इस्लाम ने अविष्का फर्नांडो (छह) को आउट करके बांग्लादेश को शुरू में सफलता दिलायी लेकिन करूणारत्ने (46) ओर कुसाल परेरा (42) ने 82 रन की साझेदारी करके टीम को इस झटके से उबारा। बायें हाथ के स्पिनर ताइजुल इस्लाम ने करूणारत्ने का आउट करके यह साझेदारी तोड़ी जबकि रूबेल हुसैन ने अगले ओवर में परेरा का विकेट लेकर बांग्लादेश को वापसी दिलायी। लेकिन मैथ्यूज और मेंडिस ने बांग्लादेश के लचर क्षेत्ररक्षण का फायदा उठाकर शतकीय साझेदारी निभायी। मैथ्यूज जब 32 रन पर थे तब मुशफिकुर रहीम ने उन्हें जीवनदान दिया था। श्रीलंका के पूर्व कप्तान को इसके बाद 63 रन के निजी योग पर भी जीवनदान मिला था। अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाने वाले मैथ्यूज को आखिर में सौम्य सरकार ने आखिरी ओवर में आउट किया। बांग्लादेश की तरफ से सौम्य ने 56 रन देकर तीन और शफीउल ने 68 रन देकर तीन विकेट लिये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *