Teen Taqal MOdi

नई दिल्ली, 31 जुलाई। सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा द्वारा यहां आयोजित कार्यक्रमों में तीन तलाक विरोधी विधेयक पारित होना सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया। पार्टी नेता विजय गोयल के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह कदम मुस्लिम महिलाओं को सशक्त करेगा। गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कभी वोट बैंक की राजनीति नहीं की और केवल लोगों की भलाई के लिए काम किया। गोयल के आवास पर एकत्रित मुस्लिम महिलाओं ने जोश-खरोश के साथ मोदी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वे ‘‘सशक्त’’ महसूस कर रही हैं। आबिदा ने कहा, ‘‘ हमें मोदी से बड़ी उम्मीद थी कि वह तीन तलाक प्रतिबंधित करेंगे और हमें इससे लड़ने का अधिकार देंगे। तीन तलाक के जरिए छोड़ी गईं मुस्लिम महिलाएं अब कानून का सहारा ले सकती हैं। ’’ पंत नगर स्थित दिल्ली भाजपा के कार्यालय में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भी मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा और मोदी का उन्हें तीन तलाक से सुरक्षाकवच प्रदान करने के लिए शुक्रिया कहा। राज्यसभा में तीन तलाक विरोधी विधेयक पारित करा मोदी सरकार ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की थी। यह विधेयक 21 फरवरी को इस संबंध में लाए गए अध्यादेश की जगह लेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *