नई दिल्ली । नरम हाजिर मांग के बीच सटोरियों की मुनाफावसूली से बृहस्पतिवार को तांबे का वायदा भाव 0.26 प्रतिशत टूट गया।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबे का अगस्त महीने का अनुबंध 1.15 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 443 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 5,783 लॉट का कारोबार हुआ।इसी तरह तांबे का सितंबर आपूर्ति वाला अनुबंध भी इतना ही टूटकर 443.85 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 208 लॉट का कारोबार हुआ। कारोबारियों ने कहा कि हाजिर बाजार में नरम मांग तथा सटोरियों के मुनाफावसूली से तांबा वायदा भाव गिरा है।